रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमैन पी. दयानंद (आइएएस) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पावर कंपनी के कर्मचारियों, पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत करने, बोनस 11 हजार रुपये और वाहन भत्ते में वृद्धि का एलान किया है।
कंपनी मुख्यालय डंगनिया में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पी. दयानंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थितजनों को बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने नई ऊर्जा के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है, उन्हें पूरा करने में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी की अहम भूमिका है। सस्ती और सुलभ बिजली के जरिए हम आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
जल्द लगने लगेंगे स्मार्ट मीटर
भारत सरकार के सहयोग से प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में कार्य आरंभ किया जाना है। इसके लिए रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) लागू की गई है, जिसमें स्मार्ट मीटर पर 4,089 करोड़ रुपये तथा लाइनलास में कमी लाने के लिए 3,544 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं।
कोरबा में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की स्थापना की ओर अग्रसर
पी. दयानंद ने कहा कि प्रदेश के 62 लाख 64 हजार उपभोक्ताओं को निरतंर गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान करना हमारे लिए गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है। हम कोयला आधारित संयंत्रों के अलावा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहे हैं। इसके लिए जनरेशन कंपनी ने प्रदेश के पांच स्थानों को पंप स्टोरेज तकनीक से विद्युत उत्पादन के लिए चिन्हित किया है।
कोरबा पश्चिम में लगभग 13,000 करोड़ की प्रस्तावित 1,320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की स्थापना की दिशा में हम तेजी से अग्रसर हैं। समारोह में ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे एवं जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार, ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमांडर ए. श्रीनिवास राव विशेष रूप से उपस्थित थे।