Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव, आयोग ने किया तारीखों का एलान, जानिए कब होगी वोटिंग

loksabha chunaav

रायपुर : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। लोकसभा चुनाव के चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

छत्‍तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव

छत्‍तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की ओर जारी तारीखों के अनुसार 19 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ में केवल एक सीट यानि बस्‍तर में मतदान होंगे। 26 अप्रैल को तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट पर मतदान होंगे। वहीं 7 मई को सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर में मतदान होंगे।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण

लोकसभा सीट- बस्तर, मतदान- 19 अप्रैल

दूसरा चरण

लोकसभा सीट- कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद, मतदान- 26 अप्रैल

तीसरा चरण

लोकसभा सीट- रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा, मतदान- 7 मई

चुनाव आयोग ने आज दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। छत्‍तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 सीटों के लिए मतदान होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी।

Exit mobile version