उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। 13 नवंबर की बजाय इन राज्यों में अब 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार (4 नवंबर) को 3 राज्यों की 14 विधानसभा सीटों में उपचुनाव की नई तारीखों का ऐलान किया है।
कार्तिक पूर्णिमा के चलते बढ़ाई गई तारीख
चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान जैसे धार्मिक मौकों के चलते चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए एकत्र होते हैं। इससे मतदान केंद्रों पर भीड़ कम हो सकती थी। इसी कारण चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि को 20 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया।
UP में 9 सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी शामिल हैं। यूपी की अधिकांश सीटें इसलिए खाली हुई हैं, क्योंकि यहां के विधायक सांसद निर्वाचित हुए हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट विधायक इरफान सोलंकी की सजा के चलते रिक्त हुई है।
23 नवंबर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया। मतदान 20 नवंबर को होगा और इनके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। वोटिंग की नई तारीखों से प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को फायदा होगा। प्रचार-प्रसार के लिए अधिक समय मिल जाएगा।