लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इलेक्शन कमेटी का गठन, एमपी में 34 तो सीजी में 18 नेताओं के नाम शामिल…देखें सूची

भोपाल/रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। मध्यप्रदेश के लिए गठित की गई इलेक्शन कमेटी में 34 नेताओं को जगह दी गई है। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इलेक्शन कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है।

इनके अलावा, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया,अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, एमपी प्रजापति, आरिफ मसूद समेत 34 नेताओं को इस सूची में जगह दी गई है।

congress list

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने कमेटी घोषित की है। छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश चुनाव समिति में दीपक बैज अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं 17 अन्य लोगों को समिति में शामिल किया गया है। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो.अकबर, शिव डहरिया, रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरू रुद्र कुमार, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा समेत कुल 18 मेंबर्स के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds