Election 2025 : कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Election 2025 रायगढ़, 6 फरवरी 2025 – आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने आज केआईटी गड़उमरिया स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर गोयल ने मतदान मशीनों की कमीशनिंग की जानकारी लेते हुए उनके वितरण के लिए निर्धारित रूट, वितरण काउंटर, बैठक व्यवस्था, पेयजल सुविधा और वाहनों के आवागमन के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग की समीक्षा की। उन्होंने मतगणना दिवस के दौरान मशीनों की सुरक्षित आवाजाही और मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, आगमन और निकासी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि राही, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम प्रवीण तिवारी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एम.एस. नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button