Election 2024: महाराष्ट्र में चलेगा ‘खोटा सिक्का’? पसंदीदा सीएम के तौर पर सर्वे में शिंदे ने दी ठाकरे-फडणवीस को पटखनी

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सी वोटर सर्वे ने बीजेपी-शिंदे सरकार के काम-काज और सीएम की पसंद को लेकर सर्वे किया.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सी वोटर सर्वे ने बीजेपी-शिंदे सरकार के काम-काज और सीएम की पसंद को लेकर सर्वे किया.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगाई हुई है. इस सियासी तकरार के बीच महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में सी-वोटर ने सर्वे किया, जिसमें राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर किसी सरकार बनने की संभावना है, इस बारे में बताया है.

बीजेपी-शिंदे सरकार को लेकर क्या बोले लोग?

सी वोटर के सर्वे की मानें तो  51.3 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मौजूदा बीजेपी-शिंदे सरकार से नाराज हैं और इसे बदलना चाहते हैं. सर्वे में 41 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सरकार से नाराज नहीं हैं और फिर से बीजेपी-शिंदे की सरकार चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खोंटा सिक्का कहा था, लेकिन सी वोटर के सर्वे में पाया गया कि सीएम के रूप में लोग सबसे अधिक शिंदे को ही चाहते हैं.

शिंदे के आगे उद्धव-फडणवीस फेल- सर्वे

सी वोटर सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि महाराष्ट्र में सीएम के रूप में पहली पसंद कौन हैं. इसके जवाब में 27.6 फीसदी लोगों ने कहा कि वे शिंदे के सीएम के रूप में पसंद करते हैं. इसके बाद उद्धव ठाकरे को 22. 9 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं. देवेंद्र फडणवीस को 10.8 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है. सर्वे में 5.9 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर शरद पवार को और अजित पवार को 3.1 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया.

एकनाथ शिंदे जब साल 2022 में 40 विधायकों को लेकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए आए थे, तो किसी ने सोचा नहीं होगा कि एक दिन राज्य में एकनाथ शिंदे की चमक के आगे बड़े-बड़े महारथियों की लोकप्रियता फीकी पड़ जाएगी. शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. बताया जा रहा है कि चुनाव में इसी वजह से उनकी लोकप्रियता बढ़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button