Site icon khabriram

CG : बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधा,गर्मी में नहीं होगी परेशानी,इस नंबर पर करें कॉल

nirvachan

रायपुर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने तरह-तरह की कार्यक्रम आयोजित किए गए। रायपुर लोकसभा सीट पर सात मई को चुनाव होना है। मतदान के दिन 80 से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दिवस पर वाहन की सुविधा दी जाएगी। मतदाताओं के सुविधा के लिए मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह की पहल पर मतदान दिवस पर 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा मिलेगी। घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए गाड़ियां उपलब्ध रहेगी।

मतदाताओं के घर आने-जाने की वहान सुविधा

जिला प्रशासन ने इसके लिए संपर्क नंबर जारी किया है। 7247753212 नंबर पर कॉल कर और 9329931464 पर कॉल और व्हाट्सएप कर गाड़ी को अपने घर तक बुला सकते हैं। मतदान केंद्र से मतदान पश्चात मतदाताओं को घर पहुंच की सुविधा भी मिलेगी।

Exit mobile version