Site icon khabriram

संसद की सुरक्षा टीम से जुड़े आठ कर्मचारी सस्पेंड; लोकसभा सचिवालय ने की कार्रवाई

sansad karyvahi

नई दिल्ली : संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक हुई। यहां दो युवक लोकसभा के अंदर सांसदों के बीच में दर्शक दीर्घा से उस वक्त कूद गए, जब सदन की कार्यवाही जारी थी। इनमें से एक युवक पीछे से कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच जा पहुंचा और जूते से स्प्रे निकालकर पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया।

सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है। लोकसभा सचिवालय ने कल की सुरक्षा चूक पर कार्रवाई करते हुए सात कर्मियों को निलंबित कर दिया।

सुरक्षा की सदन लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी: केंद्रीय मंत्री

सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्षी सांसदों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री से बयान की मांग करने पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा,”सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकसभा अध्यक्ष आज भी चर्चा करेंगे। अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि सुरक्षा की सदन लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है, सरकार की नहीं। इसलिए अमित शाह जी के पास इस पर बयान देने का कोई कारण नहीं है।

सासंद सोच-विचार कर दें पास: राजनाथ सिंह

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो इसलिए सासंदों को सोच-विचार कर पास देने चाहिए।

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर हम सभी चिंतित: ओम बिरला

बुधवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल (13 दिसंबर) की घटना को लेकर हम सब चिंतित हैं। बता दे कि संसद में हुई चूक को लेकर आज विपक्षी सासंद हंगामा कर रहे हैं।

Exit mobile version