Site icon khabriram

15वें वित्त की राशि से अंडा-सिगरेट की खरीदी! ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की बात

बालोद। ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त की राशि का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण बालोद जिले के कोहंगाटोला ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलकर 15वें वित्त की राशि से अनेक सामान खरीदे गए हैं, जिसमें अंडा, सिगरेट, बेसन भी शामिल है.

जरा सोचिए कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार आखिर अंडा और सिगरेट की खरीदी कर शासन की 15वें वित्त की राशि का किस तरह से दुरुपयोग किया गया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गांव के एक व्यक्ति युगलकिशोर सिन्हा ने सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी.

अंडा-सिगरेट खरीदने की बात सामने आने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है. इस पूरे मामले में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि शिकायत का प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत से मंगाया जाएगा, फिर जांच की जाएगी.

Exit mobile version