Site icon khabriram

फर्जी कार्ड पता लगाने की कवायद : 2 लाख लोग बिना जांच राशन ले रहे

बिलासपुर। कई तरह की कवायद के बाद भी जिले के करीब 2 लाख लोगों ने अभी तक राशन कार्ड की जांच नहीं कराई है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने अपना आधार कार्ड जमा नहीं करने के साथ ही बायोमीट्रिक भी नहीं करवाया है। राज्य सरकार की ओर अभी अक्टूबर तक लोगों को छूट दी गई है कि वे बिना सत्यापन के भी राशन ले सकते हैं।

इस वजह से अफसरों को भी नहीं पता चल पा रहा है कि राशन लेने वालों में कितने कार्ड फर्जी हैं। उनका कहना है कि जब तक सत्यापन की आखिरी तारीख खत्म नहीं हो जाती, डाटा अपडेट नहीं हो सकते हैं। इसके बाद ही यह सत्यापित होगा कि कितने कार्ड फर्जी है, क्योंकि बायोमीट्रिक नहीं कराने वाले लोगों के राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

खाद्य विभाग के मुताबिक, तिथि बढ़ाए जाने के बाद कई हितग्राही जिला खाद्य विभाग कार्यालय के अलावा एफपीएस व ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर नवीनीकरण करवा रहे हैं। नवीनीकरण के आंकड़ों को देखते हुए शासन ने एक बार फिर समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक नवीनीकरण की धीमी रफ्तार का एक कारण हितग्राही परिवारों का पलायन होना है। इसके साथ ही कुछ लोगों की मृत्यु या फिर अन्य कारणों के चलते राशनकार्ड का हितग्राही नवीनीकरण कराने नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे कार्डधारकों की संख्या में कमी आई है।

Exit mobile version