तुला राशि में मंगल के प्रवेश से दिखेगा असर, इन 3 राशि वालों की जल्द होगी शादी

भारतीय ज्योतिष में यह मान्यता है कि मंगल और सूर्य शरीर में अग्नि तत्व को प्रभावित करते हैं। मंगल ग्रह किसी भी जातक की जीवन शक्ति, इच्छा शक्ति, सहनशक्ति, को प्रभावित करते हैं। ऐसे में मंगल ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर सभी राशि के जातकों पर होता है।

हिंदू पंचांग के मुताबिक, मंगल देव 3 अक्टूबर 2023 की शाम 5.12 मिनट बजे तुला राशि में गोचर कर चुके हैं। पंडित दीक्षित के मुताबिक मंगल ग्रह के तुला राशि में प्रवेश करने से इन तीन राशि के जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, मंगल देव तुला राशि में 16 नवंबर तक रहेंगे। 43 दिनों की इस अवधि में इन 3 राशि के जातकों को सच्चा प्यार मिलेगा।

मेष राशि

मंगल राशि का तुला राशि में प्रवेश मेष राशि वालों के लिए भी शुभ होगा। मंगल देव जीवनसाथी भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में जल्द ही प्रेम विवाह के योग बन सकते हैं। इस भाव में पहले से शुक्र देव विराजमान हैं, ऐसे में प्रेम विवाह के योग प्रबल हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को प्रपोज भी कर सकते हैं।

धनु राशि

मंगल राशि परिवर्तन के दौरान धनु राशि के मनोकामना पूर्ति होगी। शादी में आ रही सभी रुकावट दूर होगी। ज्योतिष के मुताबिक, धनु राशि वालों को मंगल की उपस्थिति का भरपूर लाभ होगा। जल्द ही सच्चे प्यार की प्राप्ति होगी। प्रेम विवाह के लिए परिवार की ओर से भी कोई बाधा नहीं आएगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को भी इस दौरान प्रेम के मामले में सफलता मिल सकती है। ज्योतिष के मुताबिक, मंगल देव जब प्रेम और आनंद भाव में विराजमान रहते हैं, तो जातक को सच्चा प्यार मिलता है।  मिथुन राशि वालों के जीवन में किसी नए शख्स का प्रवेश हो सकता है। आपका रिश्ता नए आयाम तक पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button