Site icon khabriram

ईडी ने पूछताछ ने लिए महापौर ढेबर को किया तलब, ढेबर ने कहा, शराब, रेत, कोल में मेरे खिलाफ कुछ भी मिला तो संन्यास ले लूंगा

रायपुर : रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को रविवार को फिर से  ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया। ईडी कार्यालय के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर महापौर ने कहा कि मेरा कोई शराब, कोल या रेत घाट में कोई लेना देना नहीं। मैं दावे से बोल रहा हूं कि किसी टेंडर प्रमोशन में मेरे मोबाइल या घर से कुछ भी बरामद हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मैं सिर्फ समाज सेवा करता हूं, लोगों का काम करता हूं, निगम का काम करता हूं लोगों की सेवा करता हूं।

ईडी ने महापौर के भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार

महापौर एजाज ढेबर को इससे पहले शनिवार को ईडी ने पूछताछ के बुलाया था। सुबह 11 बजे वो पहुंच गए थे। करीब 9 घंटे अफसरों ने उन्हें ईडी दफ्तर में बैठाए रखा। बाहर समर्थकों ने पंडाल लगाकर धरना दे दिया। ईडी दफ्तर के सामने पचपेड़ी नाका को जाने वाली सड़क के एक हिस्से को जाम कर दिया गया। शनिवार को ईडी ने महापौर के भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया अदालत ने 4 दिन की रिमांड दे दी। जब देर रात महापौर बाहर आए तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।

कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं डरेगा

महापौर एजाज ढेबर ने कहा हमने कुछ गलत नहीं किया, इसलिए हम डरेंगे नहीं। यहां कांग्रेस मजबूत है इसलिए ये सब हो रहा है। ईडी क्या अभी तो और एजेंसियां आएंगी सीबीआई हो या कोई और। हम मेंटली प्रिपेयर हैं। हमारे खिलाफ रॉ को भी बुलवा लें, हम नहीं डरेंगे। जो गलत किया होगा वो डरेगा। हम इन सबका मजबूती से सामना करेंगे, कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं डरेगा।

महापौर ने कहा कि ये नहीं बातते कि क्या मिला, 2 रुपए भी नहीं मिला है। 2000 करोड़ शराब घोटाले का आरोप ईडी ने लगाया है, इस पर एजाज ढेबर ने कहा कि 2 रुपए भी साबित करके बताएं। एलआईसी में 2 लाख करोड़ का घाेटाला हो जाता है वहां जांच नहीं होती। मुझ पर रायपुर शहर का जिम्मा है। लगातार हम काम करते हैं। इस तरह से कई घंटों बैठाकर रखा जाता है। सिर्फ मेरा नाम, कॉलेज, पिता का नाम काम-काज की जानकारी ली जाती है और कुछ नहीं होता अंदर।

Exit mobile version