मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 650 करोड़ के घोटाले से जुड़े हैं तार

दुर्ग : दुर्ग में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है. जहां ईडी ने मोक्षित कारपोरेशन के दुर्ग स्थित तीन घर और ऑफिस में छापेमार कार्रवाई की. इस रेड में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी शामिल है. वहीं छापे की कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिहाज से मौके पर मौजूद हैं.