Site icon khabriram

CG : ईडी-आईटी के फरार आरोपी कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के समधी के घर ईडी ने मारा छापा, कई अफसर कर रहे जांच

ed-chaapa

रायपुर : फरार रामगोपाल अग्रवाल के समधी के घर ईडी ने रेड मारी है। यह रेड रायपुर से सटे खरोरा में पड़ी है। जहां ईडी के दर्जनों अफसर पहुंचे है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि भूपेश बघेल के सीएम रहते रामगोपाल अग्रवाल ने कई घपले-घोटाले किए है। जब सरकारी एजेंसियों को शिकायत मिली तब घपले घोटालों का खुलासा हुआ। जिसके बाद से रामगोपाल अग्रवाल फरार है।

भूपेश बघेल और उनके गुर्गे इन घोटालों को अंजाम दिया है। करोड़ों रुपए गबन कर चुके है। फ़िलहाल ईडी, आईटी और ईओडब्लू-एसीबी इस घोटालों की जांच कर रही है। इसमें लिप्त आईएएस और राज्य सेवा के अधिकारी जेल में बंद है। सभी घोटालों के पैसे से अचल संपत्ति खड़े किये है। जांच से बचने अपने रिश्तेदारों के नाम पर महँगी गाड़ियां और बेशकीमती जमीन खरीदे है।

गौरतलब है कि रामगोपाल अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष है। उनके कारनामें सामने आने के बाद भी कांग्रेस पार्टी द्वारा रामगोपाल अग्रवाल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ईडी -आईटी जांच शुरू होते ही रामगोपाल अग्रवाल फरार है। जांच एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version