Site icon khabriram

मुंबई के बाद हैदराबाद में ईडी की रेड, फार्मा कंपनी के मालिक के घर में छापेमारी

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में मुंबई, रायगढ़, पनवेल, रत्नागिरि और पुणे में 6.69 करोड़ की आठ अचल संपत्तियां संलग्न की है। यह संपत्ति मैग्नम स्टील मुंबई के पार्टनर कुणाल गांधी और उनके परिवार की बताई जा रही है।

ईडी ने बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की है। कुणाल गांधी ने बैंक लोन राशि को अपने दूसरे खाते में भेजकर तीन अस्थाई संपत्तियां खरीदी थी। ईडी ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

महाराष्ट्र के अलावा ईडी का हैदराबाद के फार्मा कंपनियों पर रेड जारी है। उन्होंने हैदराबाद सिटी के एक फार्मा कंपनी और मालिक के घर पर छापेमारी की है। ईडी की 15 टीमों ने शनिवार की सुबह जुबली हिल्स, माधापुर और अन्य जगहों पर छापेमारी की।

Exit mobile version