ED Raid: भूपेश बघेल के घर रेड : कांग्रेसियों की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- हर सवाल उठाने वाले के घर ED भेजती है भाजपा

रायपुर।ED Raid:  पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सारे विधानसभा का बहिष्कार कर भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं। विधायकों का कहना है कि, यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ खड़ी है।

ED Raid:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की दबिश पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, भूपेश बघेल के घर ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। भाजपा ED, CBI, IT जैसी एजेंसियों को विपक्ष को दबाने इस्तेमाल कर रही है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग राजनीतिक लाभ के लिए BJP कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है, यह गलत परंपरा है। हम सभी कांग्रेसजन भूपेश बघेल के साथ हैं और डरने वाले नहीं हैं।

विधानसभा में आवाज उठाने पर हुई कार्यवाही- उमेश पटेल

ED Raid:  कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि, विधानसभा में आवाज उठाने पर कार्यवाही हो रही है। सदन में कोई प्रश्न उठाता है तो उसके यहां ED भेज देते हैं। बीते शुक्रवार को भूपेश बघेल ने पीएम आवास पर सवाल उठाए थे। उसके दो दिन बाद ED ने उन पर कार्यवाही की। इसी तरह की कवासी लखमा पर भी की गई। भाजपा सरकार सदन में सवालों उठाने वालों की जुबान बंद करना चाहती है। कोई भी विधानसभा में प्रश्न उठाएगा तो उस पर कार्यवाही होगी। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा रूपी अंग्रेजों से लड़ते रहेंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही की गई है। हम सभी भिलाई 3 जा रहे है। सदन की कार्यवाही का आज दिनभर के लिए बहिष्कार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button