‘ईडी बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है’ दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

रायपुर : चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी के बाद सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी पार्टी के बड़े नेताओं को दी. वहीं आज वे रायपुर लौट आए है. जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि- ईडी बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है.
आज अदानी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन
दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी पर कहा कि- अदानी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है. अदानी छत्तीसगढ़ के खनिजों को लूटने का काम कर रहे हैं. सरकार के संरक्षण में सब हो रहा है. पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.
ईडी बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है – भूपेश बघेल
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के ईडी पर की गई टिप्पणी पर कहा कि- इससे बड़ी टिप्पणी और क्या हो सकती है. ईडी बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है. ईडी को बड़ा तमाचा है. विपक्ष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. ईडी का एक प्रतिशत भी स्ट्राइक रेट नहीं है.राजनीतिक साधने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. पार्टी और विपक्ष की छवि खराब करने का काम हो रहा है.
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर बोले भूपेश बघेल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भूपेश बघेल ने कहा – भयंकर तूफान आने की सूचना है. उपराष्ट्रपति मीटिंग में व्यस्त थे. स्वास्थ्यगत कारण तो नहीं है और कहीं गंभीर मामला है.