चेन्नई : मद्रास हाईकोर्ट ने एआईएडीएमके से निकाले गए नेता ओ पनीरसेल्वम की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि ओ पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों ने 11 जुलाई के पार्टी की जनरल काउंसिल के प्रस्ताव के खिलाफ यह याचिका दायर की थी, जिसमें ओ पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं कोर्ट द्वारा ओ पनीरसेल्वम की याचिका खारिज करते ही ई पलानीसामी का पार्टी का नया महासचिव चुन लिया गया है।
एआईएडीएमके पार्टी के मुख्यालय में जश्न का माहौल
बता दें कि ओ पनीरसेल्वम ने एआईएडीएमके की आम परिषद के गठन और ई पलानीस्वामी के पार्टी महासचिव चुने जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। एआईएडीएमके पार्टी के वकील आईएस इंबादुरई ने बताया कि अदालत ने पार्टी के महासचिव चुनाव के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं।
पनीरसेल्वम ने 11 जुलाई 2022 को पार्टी की जनरल काउंसिल द्वारा पास प्रस्ताव के खिलाफ याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट के याचिका खारिज करने के बाद यह तय हो गया है कि परिषद वैध है और इसके द्वारा पास प्रस्ताव भी वैध है।कोर्ट के फैसले के बाद एआईएडीएमके मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया और पलानीस्वामी के समर्थकों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। पलानीस्वामी भी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
सदस्यता अभियान चलाएगी एआईएडीएमके
मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव अधिकारी नाथम आर विश्वनाथन और पोलाची वी जारामन ने एआईएडीएमके मुख्यालय पहुंचकर पलानीस्वामी को सर्टिफिकेट दिया। इसके बाद पार्टी के नेताओं ने भी पार्टी के महासचिव ई पलानीस्वामी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। वहीं एआईएडीएमके के महासचिव का पद संभालते ही ई पलानीस्वामी ने आगामी 5 अप्रैल से नए सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का एलान किया।