Durg Road Accident: बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की बेटी ऋचा कौशिक की दर्दनाक मौत

Durg Road Accident: होली के दिन दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (23) की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में ऋचा के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दुर्घटना की भयावहता साफ नजर आ रही है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा शुक्रवार 14 मार्च दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब ऋचा अपने दोस्तों के साथ अंजोरा स्थित एक ढाबे में खाना खाने गई थी। वहां से भिलाई लौटते समय उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में उछल गई।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कार 5 बार पलटी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त ऋचा ने दरवाजा खोलकर कूदने की कोशिश की, लेकिन वह 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।

अस्पताल में इलाज के दौरान ऋचा ने तोड़ा दम

गंभीर हालत में ऋचा को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह कोमा में चली गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस हादसे में घायल ऋचा के दोस्त –

  • मयंक यादव (क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा, कोहका निवासी)
  • आयुष यादव (25, औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड निवासी)
  • हर्ष यादव (24, कोहका, भिलाई निवासी)

इन सभी का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण नियंत्रण खोकर यह हादसा हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

बीजेपी नेताओं ने जताया शोक

इस दर्दनाक हादसे की खबर से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करने दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पार्षद विनोद सिंह और पूर्व भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया समेत कई नेता पहुंचे और ऋचा को श्रद्धांजलि दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button