Durg Rape-Murder : सुप्रीम कोर्ट के वकील लड़ेंगे केस, विधायक रिकेश सेन ने कहा- “आरोपी को फांसी के तख्ते तक पहुंचाएंगे”

Durg Rape-Murder / रायपुर। दुर्ग जिले में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के जघन्य मामले को लेकर अब कानूनी लड़ाई तेज़ हो गई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए न सिर्फ स्थानीय वकील, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकीलों की टीम भी केस लड़ेगी। इस बात की जानकारी वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने दी है।
विधायक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भिलाई के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी इस केस में नि:शुल्क सेवा देंगे। उनके नेतृत्व में दुर्ग जिले के पांच वकीलों का पैनल तैयार किया गया है, जो मामले की पैरवी करेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठ वकीलों की टीम भी भिलाई पहुंचेगी और इस केस को मजबूती से लड़ेगी।
रिकेश सेन ने कहा कि इस पूरी कानूनी लड़ाई का खर्च जनसहयोग से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं खुद दिल्ली गया और पांच बड़े वकीलों से बातचीत की। साथ ही, बांसुरी स्वराज से भी संपर्क में हूं। हमारी कोशिश है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपी को फांसी की सज़ा हो।”
“सबूत के अभाव में बच जाते हैं आरोपी”
विधायक ने यह भी कहा कि कई बार सबूतों के अभाव में दोषी छूट जाते हैं, इसलिए यह केस पूरी गंभीरता और मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता और कानूनी तंत्र के सहयोग से आरोपी को फांसी के तख्ते तक ले जाया जाएगा।
सरकार की ओर से सहायता, पर लड़ाई अभी जारी है
विधायक ने बताया कि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए कुछ सहयोग की व्यवस्था की है, लेकिन मुख्य उद्देश्य आरोपी को सज़ा दिलाना है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार के अंदर से ही कोई दरिंदा निकलता है, तो यह समाज और सरकार दोनों के लिए बेहद चिंताजनक है।
“ऐसे अपराध कानून और समाज दोनों के लिए खतरा”
रिकेश सेन ने कहा कि इस तरह के अपराध कानून की गंभीर परीक्षा हैं। अगर कोई अपने ही रिश्तेदारों के साथ ऐसी हरकतें करता है, तो यह सामाजिक ढांचे को झकझोरने वाली बात है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “ऐसे प्रयासों से ही समाज में डर पैदा होगा और अपराधियों को कड़ा संदेश जाएगा।”