Site icon khabriram

ओवरटेक करने के चलते 2 ट्रकों में हुई आमने-सामने टक्कर, केशकाल घाट में लगा लम्बा जाम

कोंडागांव: जिले के केशकाल घाट में 2 ट्रकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। केशकाल घाट के अंतिम मोड़ में हादसा होने की वजह से मार्ग बाधित हो गया। करीब 3 से 4 घंटे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की टीम ने अब मार्ग खुलवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। ओवरटेक करने के चलते केशकाल घाट के 11वें मोड़ में हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 करीब 3 से 4 घंटे तक बाधित रहा। जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

जवानों ने ट्रकों को किनारे करवाया। फिर एक-एक कर वाहनों को निकाला। बताया जा रहा है कि अभी मार्ग खुल गया है। वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। दरअसल, महीने भर के अंदर करीब 5 से 6 बार केशकाल घाट हादसों के चलते जाम हुआ है। लगातार हो रहे हादसों की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version