नशे में महिला ने बच्चे को गेंद की तरह आसमान में उछाला, टूट गया हाथ, बाल शोषण के आरोप में 2 गिरफ्तार
फ्लोरिडा : अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फ्लोरिडा स्थित डेटोना बीच के एक बार के बाहर का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला नशे में अपने बच्चे को गेंद की तरह आसमान में उछालते हुए दिख रही है। महिला द्वारा मासूम को इतना ऊपर उछालने के कारण बच्चे का हाथ टूट गया।
मीडिया समाचार फॉक्स 35 और न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, डेटोना बीच पुलिस विभाग ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी हलफनामे के अनुसार, 20 साल की सिएरा नेवेल और 19 साल की ब्रायना लाफो पर बाल शोषण का आरोप लगाया गया है।
पिछले हफ्ते हुई घटना
घटना 14/15 सितंबर की आधी रात को हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी महिला ने पहले बच्चे को हवा में फेंका फिर उसे उल्टा कर, लगभग 4 फीट की दूरी से आगे-पीछे फेंका। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला नेवेल कथित तौर पर बार के बाहर खड़े लोगों को मारने की धमकी भी दे रही थी।
एक दुकान के बाहर रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
वीडियो को रिकॉर्ड करने वाली एक गवाह को भी मारने की कोशिश की गई। गवाह ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला ने बच्चे को उसके टखनों से पकड़ा हुआ था। जब पुलिस ने गवाह द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को देखा, तो उन्होंने देखा कि नेवेल आक्रामक तरीके से बच्चे को ऊपर-नीचे झुला रही था।
जब वह बच्चे को ऐसे झुला रही थी, तब एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। दुकान के मैनेजर ने कहा कि सीसीटीवी फुटैज काफी परेशान कर देने वाला है।