नशेडी शिक्षक बने सिरदर्द : चड्डा पहनकर स्कूल पंहुचा हेडमास्टर, बोला “डॉक्टर ने दवाई के रूप में रोज लेने कहा है”

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में शराबी मास्टर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी कोई नशे में स्कूल पर ही सो जाता है तो कभी बच्चों से मारपीट करते हैं। लेकिन इसी बीच एक ताजा मामला बलरामपुर जिले से आया है। जहां हेडमास्टर शराब के नशे में चड्ढा पहनकर स्कूल पहुंच गया। जब उससे पूछा गया कि, शराब पीकर क्यों आए हो तो हेडमास्टर ने जवाब दिया कि, मेरा इलाज चल रहा है और फ्रैक्चर है। इसलिए डॉक्टर ने दवा के रूप में 00-200 ग्राम शराब रोज लेने को कहा है, तभी मैं चल पाउंगा। इस हेडमास्टर के जवाब का वीडियो भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला वाड़फनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राइमरी स्कूल का है। जहां शुक्रवार को हेडमास्टर मनमोहन सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाता रहा। कुछ देर आराम करने के बाद वह बच्चों को पढ़ाने भी लगा। हेडमास्टर ने बोल बम लिखा हुआ भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था।
शिकायत के बाद नहीं हो रही कार्रवाई
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि, हेडमास्टर मनमोहन सिंह पहले भी कई बार नशे में स्कूल पहुंचा है। हेडमास्टर अकसर शराब पीकर आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। वे मनमाने तरीके से स्कूल आते-जाते हैं। इससे परेशान ग्रामीणों ने पहले कई बार शिकायत की, लेकिन हेडमास्टर पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। हमारी शिकायत के बाद बीईओ ने हेडमास्टर को अंतिम नोटिस जारी किया है।
2 बार मिल चुकी है नोटिस
स्कूल में शराब पीकर आने के कारण हेडमास्टर को पहले भी 2 बार नोटिस जारी किया जा चूका है। ऐसे में एक बार फिर मनमोहन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग लोग कर रहे हैं।
बीईओ जांच रिपोर्ट भेजकर की सस्पेंड करने की सिफारिश
इस पूरे मामले को लेकर बीईओ ने जांच कर रिपोर्ट डीईओ और कलेक्टर बलरामपुर को भेजा है और हेडमास्टर को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है।