Site icon khabriram

CG : नशे में धुत्त होकर पंचायत के सामने जुआ खेलते आए नजर सचिव , कहा- निलंबित करवा दो मैं चले जाउंगा

panchayat sachiv

अभनपुर :  सरकार की लगातार सख्ती के बाद भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की लगातार लापरवाही सामने आती रही है। रिश्वत मांगना, शराब पीकर ड्यूटी करना तो जैसे आम बात हो गई है। ऐसे में आए दिन सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अभनपुर से सामने आया है, जहां पंचायत सचिव शराब के नशे में धुत होकर पंचायत कार्यालय के सामने ही जुआ खेलते नजर आए हैं। पंचायत सचिव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला शराबी-जुआरी पंचायत सचिव का ये मामला अभनपुर जनपद के उमरपोटी गांव का है, जहां पदस्थ पंचायत सचिव आए दिन शराब के नशे में टून्न होकर ड्यूटी करने पहुंचते हैं। बताया गया कि शराब के नशे में आकर वो जुआ खेलकर लौट जाते हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने मामले में संज्ञान लिया और नोटिस जारी कर जांच करवाने की बात कही।

वायरल वीडियो की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने वीडियो को सही ठहराया है। वहीं, ग्रामीणों की मानें तो पहले भी सचिव के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद सचिव ने सीना चौड़ा करके कहा कि मुझे निलंबित कर दो मैं यहां से चला जाऊंगा।

Exit mobile version