Site icon khabriram

साबुन केस में ड्रग्स की तस्करी : पुलिस ने ट्रक से जब्त किया 12.5 करोड़ रुपये का हेरोइन, चालक गिरफ्तार

आइजोल। मिजोरम पुलिस की विशेष शाखा टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस टीम ने मंगलवार (2 मई) आइजोल रोड क्षेत्र में एक ट्रक को रोक कर उसमें से 2.55 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) जब्त की है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी द्वारा बुधवार यानी आज दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक पर छापा मारा और ट्रक में छिपाई गई प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त किया। इसके साथ ही वाहन के चालक अब्दुल मजीद लस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए मिजोरम पुलिस की विशेष शाखा टीम ने मंगलवार शाम सेलिंग, आइजोल रोड इलाके में एक ट्रक को रोका और उसकी जांच करने लगी. इस ट्रक की तलाशी लेने पर उन्हें 200 साबुन केस मिला जिसके जरिए हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 2.553 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. जिसकी अनुमानित कीमत 12.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस टीम ने ट्रक चालक अब्दुल मजीद लस्कर (37) को पकड़ लिया है जो असम के कछार जिले के कोलीचारा धोलाई इलाके का रहने वाला था.

Exit mobile version