Site icon khabriram

नागपुर की महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था ड्रग पैडलर छोटू राईट, दो गुर्गों के साथ पकड़ाया, 274 पुड़िया जब्त

brown-shugar

भिलाई : नागपुर से ब्राउन शुगर की खेप लाकर दुर्ग में खपाने वाले एक ड्रग पैडलर व उसके दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 274 पुड़िया में करीब 31 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसकी कीमत छह लाख रुपये आंकी गई है। इस गिरोह का एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया कि विजय नगर बैंक कालोनी के पास एक खंडहरनुमा मकान से ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में विजय नगर दुर्ग निवासी लालाराम साहू (27), ग्रीन चौक दुर्ग निवासी शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी (29) और नितिश पांडेय उर्फ छोटू राईट (22) शामिल हैं। इन आरोपितों में नितिश पांडेय ड्रग पैडलर है और ये छोटू राईट के नाम से ड्रग पैडलिंग करता था। इसके बारे में पुलिस को पहले भी सूचनाएं मिल चुकी थी लेकिन, आरोपित कभी भी पुलिस से हत्थे नहीं चढ़ा था। इन आरोपितों का एक और सहयोगी डोमेंद्र देवांगन उर्फ बुच्ची निवासी शंकर नगर दुर्ग अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के कब्जे से 274 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ ही बिक्री रकम 1420 रुपये भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपितों को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

नागपुर की आंटी से ब्राउन शुगर लेता था छोटू राईट

ड्रग पैडलर नितिश पांडेय उर्फ छोटू राईट ने पुलिस को बताया कि वो नागपुर में एक महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था। उस महिला को सभी आंटी के नाम से बुलाते हैं। फोन पर संपर्क करने पर वो ब्राउन शुगर की खेप लेकर नागपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच जाती है और तस्कर उससे खरीदकर चले जाते हैं। आरोपित नितिश पांडेय उर्फ छोटू राईट ने ये भी बताया कि वो पहले भी बड़ी बड़ी खेप लेकर दुर्ग आ चुका है और उसे चिल्हर कोचिया को देकर खपाता रहा है।

Exit mobile version