नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह अमेरिकी की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी की, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठकें, योग दिवस समारोह, अमेरिकी कांग्रेस संबोधन समेत कई कार्यक्रम शामिल थे। इन्हीं मुद्दों को लेकर मेजर जनरल (रिटायर) जीडी बख्शी ने अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के महत्व पर विस्तार से बात की।
जीडी बख्शी ने एफ 414 लड़ाकू जेट इंजन और एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के लिए जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस (GE Aerospace) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच समझौते की जमकर सराहना की। साथ ही बख्शी ने चीन की नौसैनिक ताकत का मुकाबला करने के महत्व पर जोर दिया।
ड्रोन समझौता
भारत और अमेरिका ने 31 ‘हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस’ (HALE) ड्रोन के लिए तीन अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से नौसेना को 15 ‘सीगार्जियन’ ड्रोन मिलेंगे, जबकि थलसेना और वायुसेना को आठ-आठ ‘स्काईगार्जियन’ प्राप्त होंगे।
‘खौफ में होगा दाऊद’
पूर्व सेना अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों में खौफ होना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन और अयमान अल-जवाहिरी और इराक में ईरानी कुद्स के जनरल उस्मानी के खात्मे में इसी तरह के उपकरण का इस्तेमाल किया गया था।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा को मील का पत्थर करार दिया। साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क में हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं योग किया और 140 देशों के 140 प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अमेरिकी ड्रोन समझौता
पूर्व सेना अधिकारी ने दो महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर विस्तार से बात की। उन्होंने जीई और एचएएल के बीच एफ 414 लड़ाकू जेट इंजन सौदे को सबसे बड़ी उपलब्धि बताई। साथ ही उन्होंने प्रीडिटर ड्रोन की खरीद पर बात की।
उन्होंने कहा कि भारत हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी और सभी विदेशी शिपिंग की निगरानी करने के लिए नौसेना के लिए 15 सीगार्जियन की खरीदारी कर रहा है और यह ड्रोन न केवल रणनीतिक टोही कर सकता है, बल्कि स्ट्राइक मिशन को भी अंजाम देने में भी निपुण है। यह जहाजों और पनडुब्बियों को तबाह कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें याद रखना होगा कि प्रीडेटर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन, काबुल में अयमान अल-जवाहिरी और इराक में ईरानी कुद्स के जनरल उस्मानी को ट्रैक किया गया और उन्हें नेस्तनाबूत भी किया गया। अत्याधुनिक तकनीक वाले इस ड्रोन में महत्वपूर्ण क्षमता है।
जीडी बख्शी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस खबर से पाकिस्तान में हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को पसीना आ गया होगा, क्योंकि अयमान अल-जवाहिरी को अगर मार गिराया जा सकता है तो क्या ये दोनों आतंकवादी भी मारे जा सकते हैं जिन्हें पाकिस्तान छिपाता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस उपकरण के जरिए भारत को चीन के खिलाफ खासकर लद्दाख मोर्चे पर रणनीतिक टोही अभियान चलाने में मदद मिलेगी।