Site icon khabriram

ज्वाइनिंग से पहले रद्द हुआ DRM RAIPUR की पोस्टिंग का ऑर्डर

breaking news

चंद दिनों पहले ही रायपुर रेल मंडल में नए डीआरएम को पदस्थ किया गया था. लेकिन अब रेल मंत्रालय ने अपने आदेश को रद्द कर दिया है और IRTS अधिकारी DAYANAND (Raipur New DRM) को रायपुर रेल मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया है. इसके अलावा गुंटुर डीआरएम के पूर्व आदेश को भी रद्द कर नया आदेश जारी किया गया है.

DRM-Guntur-and-DRM-Raipur-posting-orders

Exit mobile version