Site icon khabriram

डीआरजी और महिला कमांडो ने की नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही, 30 फीट नक्सली स्मारक ध्वस्त

sanyukt karyvahi

बीजापुर : बीजापुर में नक्सलियों के मांद में घुसकर जवानों ने नक्सलियों को मात देते हुए उनके द्वारा जंगल में बनाये गए नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया हैं। जवानों की इस कार्रवाई में महिला कमांडो भी शामिल रहीं।

बीजापुर पुलिस के मुताबिक गंगालूर थाना क्षेत्र के डुमरीपालनार में स्थापित कैम्प से डीआरजी बीजापुर, महिला कमांडो व डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी। नक्सलियों ने डुमरीपालनार के जंगल में करीब 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक बना रखा था। जिसे अभियान पर निकले जवानों की संयुक्त टीम ने उक्त नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया।

Exit mobile version