Site icon khabriram

कश्मीर में जम गया द्रंग झरना, यूपी के 35 शहरों में कोहरे का असर, हिमाचल में चल रही बर्फीली हवा

देशभर में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर की डल झील जम गई। कश्मीर का द्रंग झरना बर्फ में तब्दील हो गया है। हिमाचल में बर्फीली हवाओं ने जीना मुहाल कर दिया है। वहीं यूपी के 35 शहर घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जानिए, आपके राज्य में मौसम का क्या हाल है।

जम्मू-कश्मीर: डल झील के साथ झरना भी जमा

जम्मू-कश्मीर में सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। श्रीनगर में डल झील जमने लगी है और बारामूला के तंगमर्ग इलाके में 30 मीटर ऊंचा द्रंग झरना पूरी तरह बर्फ में तब्दील हो चुका है। गुलमर्ग और श्रीनगर देश के सबसे ठंडे स्थानों में शामिल हो गए हैं। कई इलाकों में पारा माइनस के नीचे चला गया है।

मध्य प्रदेश: भोपाल में शीतलहर का रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। भोपाल में लगातार चौथे दिन शीतलहर दर्ज की गई, जो दिसंबर में एक रिकॉर्ड है। पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री तक गिर गया। ग्वालियर और चंबल में सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों में ठंड कुछ कम हो सकती है।

उत्तर प्रदेश: 35 शहरों में कोहरे का असर

उत्तर प्रदेश में ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सोनभद्र में पारा 4.6 डिग्री तक गिर गया, जो राज्य का सबसे कम तापमान है। प्रदेश के 35 शहरों में कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी घटकर 80 मीटर तक रह गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

Exit mobile version