AICC अधिवेशन लिए ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन : भूपेश बघेल- पायलट समेत 15 नेताओं के नाम शामिल

रायपुर। AICC कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अधिवेशन के लिए 15 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया है। इसमे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट को कमेटी में शामिल किया गया है। यह अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को होगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में जिन मुद्दों को लेकर बात होनी है, उसका ड्राफ्ट यही कमेटी तैयार करेगी।
