कोरबा के पाली में गरजे डॉ रमन सिंह, कहा पुरे प्रदेश में भाजपा की लहर, पहले चरण की 20 सीटो में से 14 सीटे जीतेंगे

कोरबा। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं, सभी राजनितिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई है। पाली तानाखार विधानसभा के कोरबी में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजन किया गया था और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने सीएम भूषेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश कका का मतलब है जुआं, सट्टा और तीस टकक्‍्का है। पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ में जमकर घोटाला हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, प्रथम फेज में जिन 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं उसमें बीजेपी 13 से 14 सीट जीत रही है। पाली तानाखार विधानसभा में हम गोंडवाना पार्टी को हरा चुके हैं, जबकि कांग्रेस काफी पीछे है और इस बार यहां से बीजेपी जीत दर्ज करेगी।

बीजेपी ने देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को बिठाया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते दिनों कहा था कि, बीजेपी और आरएसएस महिला आदिवासियों को महत्व नही देती है। मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को बीजेपी ने ही राष्ट्रपति के पद पर बैठाया है। कांग्रेस ने पिछले 70 साल की राजनीति में किसी आदिवासी महिला के बारे में कभी नही सोचा है। इन्होंने तो केवल गांधी परिवार के तलवे चाटने का ही काम किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे के 75 पार के बयान पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि, इस बार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से सफाया हो रहा है पूरा माहौल बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button