दहेज के लिए प्रताड़ना, पति ने दिया तीन तलाक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां दहेज में बाइक और एसी न मिलने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। शादी के बाद से ही पति लगातार पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। इस मामले में पीड़िता ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पति ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, तीन तलाक देकर निकाला
पीड़िता स्वालेहा बेगम (24 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसका पति शेख जुनैद (27 वर्ष) शादी के बाद से ही बाइक, एसी और अन्य घरेलू सामान की मांग कर रहा था। जब यह नहीं मिला तो वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। 15 सितंबर 2024 को विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर पति ने तीन बार “तलाक” कहकर उसे घर से निकाल दिया।
शादी के बाद से ही बढ़ रही थी दहेज की मांग
स्वालेहा बेगम की शादी 14 मई 2023 को बलौदाबाजार निवासी शेख जुनैद से हुई थी। शादी के समय पिता ने अपनी क्षमता अनुसार कूलर, फ्रिज, अलमारी, वाशिंग मशीन, सोफा और ड्रेसिंग टेबल दिया था। बावजूद इसके, पति और ससुराल पक्ष लगातार अधिक दहेज की मांग कर रहे थे। प्रताड़ना से तंग आकर स्वालेहा अपने मायके गौरेला, टीकरकला वार्ड-12 लौट आई। काफी समय तक चुप रहने के बाद जब पति ने कोई सुध नहीं ली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि गौरेला थाने में आरोपी पति शेख जुनैद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।