Site icon khabriram

Stock Market: ग्लोबल और भारतीय शेयर बाजार में बनी रहेगी अस्थिरता, कब तक जाने…

रायपुर I Stock Market कोरोना की लहर फिर कहर बरपाने लगी है. पड़ोसी देश चीन में कोविड का साया फिर गहरा गया है और वहां के लिए आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजाना करोड़ों लोग इससे संक्रंमित हो रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार के लिए भी ये खबरें बेहद चिंताजनक साबित हो रही हैं और इसी वजह से घरेलू बाजार के लिए शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है.

ग्लोबल और भारतीय शेयर बाजार में बनी रहेगी अस्थिरता

वित्तीय एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल रुझान और चीन में कोविड महामारी की स्थिति इस हफ्ते शेयर बाजारों की चाल तय करेगी. इसके अलावा गुरुवार को वायदा सौदों के पूरा होने के बीच अस्थिरता बनी रह सकती है.

विश्लेषकों के अनुसार चीन और कुछ और देशों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पिछले सप्ताह इंवेस्टर्स का सेंटीमेंट कमजोर रहा. इसके अलावा, अमेरिका के मजबूत विकास दर के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के अपने आक्रामक रुख को जारी रखने की गुंजाइश दी. इस वजह से भी बाजार में कमजोरी आती देखी गई है.

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1492.52 अंक या 2.43 फीसदी टूटा और पूरा हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. वहीं निफ्टी में 462.20 अंक या 2.52 फीसदी की गिरावट हुई.

Exit mobile version