Site icon khabriram

‘रैगिंग मत लेना सस्पेंड हो जाओगे’: भरतपुर GMC में 13 MBBS स्टूडेंट्स से जबरदस्ती गवाया गाना , 10 सीनियर पर गिरी गाज

GMC Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में MBBS छात्राओं की रैगिंग लेना सीनियर को पारी पड़ गया। जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज (GMC) में 21 अक्टूबर को 10 सीनियर स्टूडेंट्स ने MBBS फर्स्ट ईयर की 13 छात्राओं की रैगिंग ली। सीनियर ने जूनियर छात्राओं की हॉबी पूछी और गाना गाने के लिए मजबूर किया। छात्राओं की शिकायत पर सोमवार (28 अक्टूबर) को कॉलेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कॉलेज प्रशासन ने 10 सीनियर स्टूडेंट्स को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। दिवाली की छुट्टियों के बाद इनकी सजा शुरू होगी। एक महीने तक लाइब्रेरी, खेल, जिम आदि नहीं जा सकेंगे।

छात्राओं ने प्रिंसिपल से की थी शिकायत :

21 अक्टूबर को 10 सीनियर स्टूडेंट्स ने MBBS फर्स्ट ईयर की 13 छात्राओं को कॉमन रूम में रोका और जबरन उनकी हॉबी पूछी। गाना गाने के लिए भी मजबूर किया। रैगिंग से परेशान छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल तरुण लाल से शिकायत की थी। प्रिंसिपल ने तुरंत एंटी रैगिंग कमेटी को एक्टिव कर दिया।

Exit mobile version