heml

अवैध शराब कांड: नागपुर से आरोपी गिरफ्तार, 13 की गिरफ्तारी के बाद भी “बड़े नाम” अब भी बाहर?

Dongargarh : धर्म नगरी डोंगरगढ़ के करवारी फार्म हाउस में मिले लाखों रुपये की अवैध शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। अब तक इस केस में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन पूरे नेटवर्क के खुलासे में पुलिस की धीमी रफ्तार और टुकड़ों में होती कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।

नकली स्टीकर और होलोग्राम का सप्लायर नागपुर से गिरफ्तार
पुलिस ने हाल ही में चंदन ममतानी नामक आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है, जो नकली स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन की सप्लाई करता था। उसके पास से नकली सामग्री के सैंपल और 7 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इससे पहले आरोपी मनोज तिड़के को पकड़ा गया था, जो फार्म हाउस मालिक रोहित नेताम उर्फ सोनू को ये सामग्री सप्लाई करता था।

फार्म हाउस मालिक से गहराई से पूछताछ, नोट गिनने की मशीन जब्त
फार्म हाउस के मालिक रोहित नेताम और उसके सहयोगी नंदकिशोर वर्मा से पुलिस रिमांड में पूछताछ कर रही है। रोहित के घर से बरामद नोट गिनने की मशीन इस बात की ओर इशारा करती है कि अवैध कारोबार में बड़ी पैमाने पर नकदी का लेन-देन हो रहा था।

जगदलपुर से भी हुई गिरफ्तारी
एक और आरोपी दशरथ मीणा, जो मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में शराब सप्लाई करता था, को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसे प्रोटेक्शन वारंट पर डोंगरगढ़ लाया जाएगा।

432 पेटियों का खेल, जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर डोंगरगढ़ जैसे शांत कस्बे में 432 पेटियों की अवैध शराब और नकली पैकिंग सामग्री का इतना बड़ा कारोबार कैसे बेरोकटोक चलता रहा? क्या यह सब कुछ स्थानीय प्रशासन या रसूखदारों की मिलीभगत के बिना संभव था?

बड़े नाम अब भी गिरफ्त से बाहर?
स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की टुकड़ों में हो रही कार्रवाई और कुछ महत्वपूर्ण नामों का अब तक बाहर रहना यह संकेत देता है कि इस नेटवर्क के पीछे कुछ “बड़े चेहरे” अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़े हर कड़ी की जांच में जुटी है।

पूरे राज्य में फैल सकता है नेटवर्क
पुलिस की मानें तो यह अवैध शराब तस्करी केवल डोंगरगढ़ तक सीमित नहीं थी। नकली स्टीकर और ढक्कन की सप्लाई नागपुर, मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों से की जा रही थी। ऐसे में आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button