Site icon khabriram

CG CRIME : सिद्धबाबा मंदिर में दान पेटी चोरी, मंदिर का पुजारी निकला चोर

mandir chor

मनेन्द्रगढ़ : छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर में हुए दान पेटी की हुई थी। इस चोरी के मामले में मन्दिर का पुजारी ही चोर निकला। मन्दिर समिति के विकास श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 02 रेल्वे कॉलोनी ने मनेन्द्रगढ़ का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि, मनेन्द्रगढ़ स्थित सिद्धबाबा मंदिर में चोरी हो गई है।

इस पर मंदिर के पुजारी श्रीकान्त बताया कि, एक और पुजारी अनिल बाबा दिनांक 23 अप्रैल के करीब 11 बजे रात खाना खाकर घर से वापस मंदिर आया तो देखा की दान पेटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसके बाद अपराध क्रमांक 141/2024 धारा 457,380 भा.द.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि, मनी मोहल्ले का रहने वाला समीम रात में सिद्धबाबा मंदिर की ओर घूम रहा था। जिसके बाद पुलिस ने समीम खान उर्फ समी को घेराबंदी कर पकड़ा।

दोनों चोर गिरफ्तार

पूछताछ करने पर उसने सिद्ध बाबा मंदिर के बाबा अनिल कुमार के साथ चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी समीम खान के पास से 4,189 रुपये बरामद किया गया। वहीं अनिल कुमार उर्फ अमरनाथ बाबा के कब्जे से 3 हजार रुपये और एक दान पेटी बरामद किया गया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version