अमेरिकी राष्ट्रपति (निर्वाचित) डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी अधिकारी कश्यप ‘काश’ पटेल को एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के डायरेक्टर पद के लिए नामांकित किया। काश पटेल को ट्रंप का भरोसेमंद सहयोगी माना जाता है, उन्होंने अमेरिकी सरकार के अंदर मौजूद कथित “डीप स्टेट” को खत्म करने के लिए खुलकर अपने विचार रखे हैं।
Donald Trump ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
- ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- ‘काश पटेल (Kash Patel) एक प्रतिभाशाली वकील, अन्वेषक और ‘अमेरिका फर्स्ट’ आंदोलन के प्रबल समर्थक हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी जनता की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।’
- यह नॉमिनेशन मौजूदा एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे के प्रति ट्रंप की नाराजगी को भी दर्शाता है। क्रिस्टोफर रे को ट्रंप ने 2017 में नियुक्त किया था, लेकिन हाल के वर्षों में ट्रंप ने एफबीआई के कामकाज, खास तौर से अपने खिलाफ जांच के तरीकों पर खुलकर असंतोष जाहिर किया है।