बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गायों पर एयरगन से हमला करने का मामला सामने आया है। गायों ने फसल को नुकसान पहुंचाया तो युवक ने गायों को एयरगन से शूट कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक युवक ने फसल को नुकसान पहुंचाने वाले दो गायों को एयरगन से शूट कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने मामले में नगर पालिका की अध्यक्ष सुंदरमुनी मिंज के पति परम मिंज को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के पास से एयरगन को भी जब्त किया गया है।
गौ हत्या में शामिल था आरोपी
पुलिस ने बताया की गायों ने आरोपी युवक के खेत में लगे फसल को नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद युवक आक्रोश में आकर दो गायों को एयरगन से शूट कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले भी गौ हत्या के मामले में संलिप्त रहा है।