Site icon khabriram

सोमवार शाम को कर लें ये छोटा सा उपाय, भोलेनाथ जल्द होंगे प्रसन्न

भगवान शंकर आसानी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं। यदि कोई भक्त श्रद्धा पूर्वक उन्हें केवल एक लोटा जल भी अर्पित कर दे तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं।सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इसलिए कहा जाता है कि शिव जी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए सोमवार का व्रत जरूर रखना चाहिए। इस दिन व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने व कुछ विशेष उपाय करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

सोमवार के दिन करें ये उपाय

  1. सोमवार को सफेद वस्त्र धारण कर महादेव की पूजा करें। माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
  2. जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे वैवाहिक जीवन की समस्या दूर होती है।
  3. चमेली के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से वाहन सुख प्राप्त होता है।
  4. सोमवार सुबह शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करने से दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है।
  5. सोमवार शाम कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करना चाहिए। इस उपाय से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है।
  6. सोमवार को शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल अर्पित करने से पैसों की आवक बढ़ती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

कैसे करें सोमवार व्रत की पूजा

सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठें और स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। गंगा जल या पवित्र जल पूरे घर में छिड़कें। घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। अगर आप घर में शिव लिंग स्थापित है तो अभिषेक के साथ पूजा प्रारंभ करनी चाहिए। अभिषेक के बाद बेलपत्र, समीपत्र, दूब, कुशा, कमल, नीलकमल, जंवाफूल कनेर, राई फूल आदि शिवजी को अर्पित करें और भगवान शिव का ध्यान करें। इसके बाद ’ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

सोमवार की पूजा में ना करें ये गलती

शिव जी की पूजा में अभिषेक के समय दूध से अभिषेक करने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल न करें। कहा जाता है कि तांबे के पात्र में दूध डालने से दूध संक्रमित होता हो जाता है और चढ़ाने योग्य नहीं रह जाता।

Exit mobile version