आषाढ़ पूर्णिमा पर करें हल्दी के ये उपाय, जीवन में मिलेगी अपार खुशियां
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है। इस दिन पूजा-अर्चना, तप और दान किया जाता है। इस साल आषाढ़ पूर्णिमा 3 जुलाई को पड़ रही है। इसे गुरु पूर्णिमा भी कहते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा तिथि पर गंगा नदी में स्नान करने से सारे पाप धूल जाते हैं। इस लिए बड़ी संख्या में लोग पूर्णिमा तिथि पर गंगा नदी में डुबकी लगाने आते हैं। इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करने से घर में सुख-शांति आती है। पूर्णिमा तिथि पर किए गए ज्योतिष उपाय फलदायी होते हैं। अगर आप जीवन में खुशियां पाना चाहते हैं तो हल्दी के ये उपाय आजमाएं।
वास्तु दोष दूर करने का उपाय
आषाढ़ पूर्णिमा पर स्नान करने के बाद गंगाजल और हल्दी मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करें। इस उपाय से वास्तु दोष और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय
आषाढ़ पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करें। लाल रंग के कपड़े में 7 हल्दी की गांठ, एक सिक्का और 7 मुट्ठी चावल बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। पूजा के बाद लाल कपड़े की पोटरी बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आर्थिक तंगी धीरे-धीरे दूर होगी।
धन प्राप्ति उपाय
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि पर घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। साथ ही देवी लक्ष्मी की चरण पादुका बनाएं। इस उपाय को करने से धन का आगमन होता है।