Site icon khabriram

घर से निकलने से पहले करें ये उपाय, काम में जरूर मिलेगी सफलता

कई बार जब हम घर से किसी विशेष काम के लिए निकलते हैं तो हमारे मन में ये आशंका रहती है कि क्या पता हमारा काम पूरा होगा या नहीं होगा, क्योंकि कई बार हम देखते हैं कि हमारे काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं। जो काम हमें ऐसा लगता है कि बस तत्काल होने वाले है और वह ऐन वक्त पर अटक जाता है और फिर वह काम कई दिनों, महीनों या सालों पर अधर में लटका रहता है। यदि आपको भी किसी काम में बार-बार असफलता मिल रही है तो घर से निकलने पर पहले एक उपाय जरूर आजमाना चाहिए।

घर के मंदिर में दीपक जलाकर निकले

किसी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए जा रहे हैं तो घर के मंदिर में 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक जलाएं। भगवान से यात्रा को सकुशल रहने की कामना कीजिए। साथ ही काले तिल अपने ऊपर से स्वयं ही सात बार उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से बुरी बला टल जाती है।

घर से निकलते समय इन शब्दों का उच्चारण न करें

यदि आप किसी कार्य की पूर्ति के लिए जा रहे हैं तो ऐसे समय में जूता, चप्पल, लकड़ी, किसी भी प्रकार की गाली, ताला, रावण, पत्थर, नहीं, मरना, डूबना, फेंकना, छोड़कर आना जैसे सभी नकारात्मक शब्दों का उच्चारण बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

शुभ चौघड़िया जरूर देखें

घर से निकलने से पहले हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ चौघड़िया देखकर निकलना चाहिए। जब यात्रा पर निकले तो भूलकर भी किसी नदी, आग और हवा के बारे में अपमान भरी बातें न कहें। ये ईश्वर की तीन पवित्र देन हैं, इसलिए इनका कभी मजाक नहीं करना चाहिए।

चींटियों को आटा डालकर निकले

घर से निकलने से पहले चींटियों को आटा डालकर घर से बाहर निकलना चाहिए। पंछियों को दाना डालें, काले कुत्ते को रोटी और गाय को भीगा अनाज खिलाना भी शुभ होता है। कुछ पैसे मंदिर की दान पेटी में दान करना चाहिए।

Exit mobile version