शनिवार के दिन करें विशेष प्रयोग, बनेंगे बिगड़े काम

शनिवार के दिन आप विशेष प्रयोग करके जीवन में आ रही परेशानियों को समाप्त कर सकते हैं। आप इन उपायों को करें इससे बिगड़े काम बनने लगेंगे।
पीपल के वृक्ष को स्पर्श करें
ब्रह्म पुराण में बताया गया है कि शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। वहीं पद्म पुराण में जिक्र आता है कि हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।
आर्थिक कष्ट निवारण के उपाय
एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की सात बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है।
इन बातों से होती है लक्ष्मी की हानि
गरुड़ पुराण में जिक्र आता है कि जो मलिन वस्त्र धारण करता है, दांतों को स्वच्छ नहीं रखता, अधिक भोजन करने वाला है, कठोर वचन बोलता है, सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय भी सोता है, वह यदि साक्षात् चक्रपाणि विष्णु हों तो उन्हें भी लक्ष्मी छोड़ देती हैं ।
अशुद्ध आत्मा से बचने का उपाय
गाय 24 घंटे सात्विक ओरा फेंकती है। गोझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो। गाय झरन जहां होता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं कर पाती हैं।