रायपुर। सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों द्वारा पहले ईवीएम के विरोध में शपथ नहीं लेने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा-दो हफ्ते पहले मैंने यह मुफ्त सलाह दी थी कांग्रेस को। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इस पर अमल तो किया है, लेकिन आधा-अधूरा। समाचार है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुने विधायकों को पार्टी ने शपथ नहीं लेने दिया।
इस पोस्ट में यही कहा था मैंने कि अगर कांग्रेस की चुनी हुई सरकारें शपथ लेने से 2018 में इनकार कर देतीं, तो उसके ईवीएम विरोधी स्टैंड पर लोग भरोसा कर सकते थे। लेकिन पूरा अमल करो मियाँ। मात्र अंगुली कटा कर शहीद थोड़े बना जाता है भला? महाराष्ट्र में किसी लायक कहां बचे हो आप? हालांकि अब आपकी साख बहाली मुश्किल है, पर ईवीएम से चुनी हुई अपनी सभी सरकारों से इस्तीफा दिलवाकर, ईवीएम से ही चुने अपने सांसदों को ‘पूर्व’ बनाकर आप कोशिश कर सकते हैं अभी भी। कुछ कीजिए राहुलजी।