Site icon khabriram

बिहार की एनडीए सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह विभाग

bihar mantri

पटनाः बिहार की एनडीए सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। गृह विभाग नीतीश कुमार के पास ही रहेगा जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग मिला है। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग मिला है।

वहीं महागठबंधन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी होती दिख रही थी।

बता दें कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को महागठबंधन को छोड़ दिया और राजग की सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिया। कुमार के अलावा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दो, भाजपा के तीन, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक और एक निर्दलीय को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ दिलाई।

Exit mobile version