डॉग लवर महिला और पड़ोसियों के बीच विवाद : जानवरों से उत्पन्न गंदगी और बदबू बना कारण, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

रायपुर। दीनदयाल उपाध्याय नगर के इंद्रप्रस्थ कालोनी में शनिवार की रात एक महिला और उनके पड़ोसियों के बीच गंभीर विवाद और गाली-गलौज की घटना सामने आई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ महिला के पालतू कुत्तों से उत्पन्न हुई गंदगी और बदबू रही। पड़ोसियों का आरोप था कि महिला के पालतू कुत्तों के कारण आसपास का क्षेत्र गंदा हो गया है और साफ-सफाई न होने के कारण बदबू फैल रही है। इस वजह से पड़ोसियों में नाराजगी और रोष लगातार बढ़ रहा था।
शनिवार रात इसी मुद्दे को लेकर कथित महिला ममता मिश्रा और पड़ोसियों के बीच बातचीत विवादित मोड़ पर पहुंच गई। मामले में गाली-गलौज और कहासुनी हुई, जिससे मोहल्ले का वातावरण तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान महिला ममता मिश्रा के समर्थन में कई वकील भी मौके पर पहुंचे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। स्थानीय थाना प्रभारी (टीआई) ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। टीआई ने यह भी कहा कि पुलिस मामले को संवेदनशील दृष्टिकोण से देख रही है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या हिंसा को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
स्थानीय निवासी इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग महिला के पालतू कुत्तों से उत्पन्न समस्या के समर्थन में हैं, तो वहीं कुछ पड़ोसी साफ-सफाई और मोहल्ले में बदबू फैलने को लेकर महिला की आलोचना कर रहे हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस तरह के विवाद से सामाजिक शांति और मोहल्ले की सुरक्षा प्रभावित होती है। इस घटना ने यह भी दिखाया कि पालतू पशुओं और मोहल्ले में रहने वाले लोगों के बीच तालमेल और जिम्मेदारी का होना कितना आवश्यक है। स्थानीय प्रशासन ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और विवाद को कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से हल करें।