चेंबर चुनाव 2025: अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व न मिलने पर बढ़ी नाराजगी, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन

रायपुर। आगामी चेंबर चुनाव 2025 को लेकर अग्रवाल समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है, क्योंकि दोनों पैनलों ने समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। इसे लेकर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो चेंबर चुनाव में समाज के फैसले को लेकर रणनीति तैयार कर रही है।
व्यापार में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका
समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि व्यापार और उद्योग में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उन्हें भी चेंबर चुनाव में प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। लेकिन अब तक दोनों पैनलों ने इस ओर कोई पहल नहीं की है, जिससे समाज में असंतोष बढ़ रहा है।
समर्थन को लेकर रणनीति तैयार
अग्रवाल समाज की 11 सदस्यीय टीम अलग-अलग व्यापारियों से चर्चा कर रही है। विजय अग्रवाल ने बताया कि उनकी दोनों पैनलों के नेताओं से बातचीत जारी है और समाज को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस कमेटी के निर्णय के आधार पर ही चेंबर चुनाव में समर्थन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान
समाज की ओर से संकेत दिए गए हैं कि यदि उन्हें उचित भागीदारी नहीं मिली, तो वे स्वतंत्र रूप से उम्मीदवार उतारने या किसी अन्य पैनल को समर्थन देने का फैसला ले सकते हैं। फिलहाल, सभी की नजरें अग्रवाल समाज के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।