वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, रेप केस में हुए अरेस्ट

भोपाल : प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मिश्रा को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने बेल की अर्जी खारिज कर दी थी. इसके बाद दिल्ली के नबी करीम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक लड़की को फिल्मों में हीरोइन बनाने के नाम पर उससे कई बार रेप किया. पीड़िता ने बताया कि साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात हुई थी. वह उस समय झांसी में रहती थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार बात होती रही. इसके बाद डायरेक्टर ने 2021 में फोन करके बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर है.
पीड़िता ने आगे बताया कि डायरेक्टर ने उसे मिलने के लिए बुलाया. जब पीड़िता ने उससे मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दी. डर के कारण वह उससे मिलने गई. इसके बाद 18 जून 2021 में भी मिश्रा ने पीड़िता को फोन करके रेलवे स्टेशन बुलाया.
नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि झांसी रेलवे स्टेशन से सनोज मिश्रा उसे एक रिसॉर्ट में ले गया. यहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने FIR में बताया कि डायरेक्टर ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए. इसके साथ ही उसने धमकी दी इसके बारे में मुंह खोला तो तस्वीर और वीडियो पब्लिक कर देगा.
जबरन कराया गर्भपात
आरोपी डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया. पिछले महीने आरोपी ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने कोई शिकायत की, तो वह उसकी अश्लील फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.