CG : राजधानी रायपुर से धर्मनगरी प्रयागराज के लिए सीधे फ्लाइट.. 16 अगस्त से शुरू होगी सेवा..

रायपुर: महाकुम्भ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी प्रयागराज से अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ाने शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी यह सेवा शुरू की जा रही है। रायपुर-प्रयागराज-रायपुर के उड़ान की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन यानी 16 अगस्त से शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक यह एटीआर श्रेणी का विमान ( 72 सीट) होगा। इस फ्लाइट के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। 16 अगस्त को किराया 3321 रुपए है छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह दूसरी विमान सेवा इससे पहले बिलासपुर की सेवा चालू है। रायपुर से प्रयागराज आने में 1 घंटा 25 मिनट, जबकि प्रयागराज से रायपुर पहुंचने में एक घंटा 30 मिनट का समय लगेगा।