Site icon khabriram

डीनो मोरिया का खूंखार विलन वाला लुक आया सामने, साउथ की फिल्म ‘एजेंट’ में मारी धांसू एंट्री

मुंबई : अपने चॉकलेटी लुक को लेकर कभी चर्चा में रहने वाले एक्टर डीनो मोरिया इन दिनों अपने नेगेटिव किरदार को लेकर खबरों में हैं। साल 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले डीनो मोरिया अब अपने विलन वाले रोल से सबका दिल जीत रहे हैं। ‘होस्टेजेज’, ‘तांडव’ जैसी वेब सीरीज के बाद अब डीनो मोरिया एक नए अवतार में एक बार फिर से नजर आ रहे हैं। डीनो पहली बार तेलुगू पहली फिल्म ‘एजेंट’ में नजर आ रहे हैं और इस फिल्म में वो खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म से डीनो मोरिया का फर्स्ट लुक आउट किया गया है जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि इससे पहले वो कभी इस अवतार में नजर नहीं आए हैं। उनका लुक इस फिल्म में बाकी विलन से बहुत ही अलग और हटकर है, जो खूंखार और दिल को दहलाने वाला है।

खुद को एक विलन के रूप में ढालना कभी मेरे लिए आसान नहीं था’

अपने इस लुक को लेकर डीनो ने कहा है, ‘खुद को एक विलन के रूप में ढालना कभी मेरे लिए आसान नहीं था, खासकर जब लोगों ने आपको लवर बॉय के रूप में देखा है। फिल्म एजेंट में मुझे एक्शन के प्रति अपने प्यार को एक्सप्लोर करने का मौका मिला। मैं इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन किए हैं। मुझे यकीन है कि लोग इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना वे शैबानी खान को पसंद किया था।’

स्पाई थ्रिलर इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया

‘एजेंट’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसका निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी ने किया है। इसमें डीनो मोरिया के साथ ममूटी और अखिल अक्किनेनी भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा डीनो फिल्म ‘बांद्रा’ से मलयालम में भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में दिलीप और तमन्ना भाटिया भी हैं।

Exit mobile version